CG NEWS: Minister Anila Bhediya inaugurated the Chhattisgarhi Olympics, planted trees in the rain

Balod. On the day of Hareli festival in village Themabujurg of the district, Chhattisgarhia Olympics was inaugurated by State Women and Child Development Minister Anila Bhediya. The villagers gave a grand welcome to Minister Anila Bhediya who reached the village on this occasion. The minister planted trees in the village in the rain. After that, Chhattisgarhia Olympics was inaugurated in the ceremony organized. In this Chhattisgarhi Olympics, players from rural areas, children and villagers took part in a big way.

बरसते पानी में मंत्री ने न केवल गांव में वृक्षारोपण किया, बल्कि मंत्री अनिला भेड़िया और वहां मौजूद अधिकारिया ने पिठ्ठूल खेल-खेलकर छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आगाज किया. इस मौके पर मंत्री ने इसे छत्तीसगढ़ की परंपरा, संस्कृति और गौरवशाली विरासत को सहेजने का महत्वपूर्ण प्रयास बताया. तेज बारिश में भी ग्रामीण अपने माटी से जुड़े हुए परपंरागत खेलों का आनंद उठाने के लिए कार्यक्रम स्थल में जुटे रहे.

बता दें कि, छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक के आयोजन में छत्तीसगढ़ के कुल 16 खेलों को शामिल किया गया है, जिसके माध्यम से खिलाड़ियों को इन खेलों में सहभागिता निभाने का बेहतरीन अवसर प्राप्त हो सकेगा. छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक के माध्यम से अपने उत्कृष्ट खेलों को प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को ब्लाॅक, जिला और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में खेल खेलने का अवसर प्राप्त होगा.

आयोजन मेें अतिथियों के द्वारा कृषि विभाग के योजना के अंतर्गत 4 हितग्राहियों को 90 प्रतिशत अनुदान पर ब्रश कटर का भी वितरण किया गया.इस दौरान ठेमाबुजुर्ग के एनिमिक महिला ज्योति के घर में पहुंचकर मुनगा और अन्य फलदार पौधों को रोपण किया.साथ ही एनिमिक महिला और एनिमिक शिशु को सुपोषण किट भी प्रदान किया. इस दौरान कलेक्टर कुलदीप शर्मा, जिला पंचायत सीईओ रेणुका श्रीवास्त, एसडीएम मनोज मरकाम,मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोंनी,जनपद अध्यक्ष बसंती दुग्गा, उपाध्यक्ष पुनीत सेन और बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.

Leave a Comment