Dipika Kakar Daily Routine: एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ हैप्पी स्पेस में हैं. वो बेटे के साथ समय बिता रही हैं. साथ ही जैसे-जैसे उन्हें समय मिल रहा है उन्होंने व्लॉग बनाने शुरू कर दिए हैं. वो फैंस के लिए भी अपडेट्स दे रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर किया. जिसमें उन्होंने बताया कि बेबी के आने के बाद उनका रुटीन क्या हो गया है. दीपिका कक्कड़ ने व्लॉग शेयर करके अपने पूरे रुटीन के बारे में बताया है. दीपिका ने कहा कि अब सबकुछ बेटे के हिसाब से हो रहा है. जब वो सोता है तो मैं भी साथ में सो जाती हूं.
बाल धोने का भी नहीं मिल रहा समय
दीपिका ने बताया कि उन्हें बाल धोने के लिए भी समय नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा- मैंने परसो सिर में तेल लगाया था, लेकिन कल पूरा दिन मुझे तेल लगाने का समय नहीं मिला. आज सिर धोया है. इसमें बहुत फन है.
इसके अलावा उन्होंने बताया कि तीन दिन हो गए कपड़े जमाने का भी वक्त नही मिला. इसीलिए मैंने बॉक्स में रखे हैं ताकि गंदगी न जाए.
कब सोती हैं दीपिका?
आगे दीपिका ने बताया कि जब रुहान रात में 2-3 घंटे के लिए सोता है तो मैं भी सो जाती हूं. जब जागता है तो उसे फीड कराती हूं. मॉर्निंग में जैसे ही वो जगता है मैं अपना नाश्ता बनाने के लिए बोल देती हूं. मैं रुहान के साथ अपना भी साथ ख्याल रख रही हूं. चाहे जैसा भी, चाहे नहाने का वक्त न मिले चाहे कुछ हो. पर ये बहुत अमेजिंग एक्सपीरियंस है. ये बहुत खूबसूरत जर्नी है.
बता दें कि दीपिका ने 21 जून को बेटे को जन्म दिया था. उनका बेटा एक महीने का हो गया है.
ये भी पढ़ें- शशि को पहली नजर में देखते ही दीवाने हो गए थे मनोज कुमार, डेढ़ साल बाद पहली बार हुई थी मुलाकात