Dipika Kakar Sister In Law Saba Ibrahim In Her Sasural Maudaha Muharram Shares Video

Saba Ibrahim New Vlog: टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) की ननद सबा इब्राहिम एक यूट्यूबर हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस को व्लॉग के जरिए अपनी लाइफ से जुड़ी कई बातें बताती रहती हैं. सबा शादी के बाद मुंबई में अपनी लग्जरी लाइफ छोड़कर ससुराल मौदहा में शिफ्ट हो गई हैं. सबा बीते कुछ दिनों से मुंबई में अपने घरवालों के साथ समय बिता रही थीं और अब वापस मौदहा चली गई हैं. जहां उन्होंने मुहर्रम के महीने में लंगर कराया है.

सबा इब्राहिम अपनी भाभी दीपिका की डिलीवरी के लिए मुंबई आईं हुईं थीं. वह अपने परिवार के साथ समय बिताकर वापस मौदहा चली गई हैं तो वहीं दीपिका सबा के घर में ही अपने बेटे के साथ रह रही हैं. 

सबा ने दिखाई फैंस को झलक
सबा मुहर्रम के लिए मौदहा आई हैं. जहां उन्होंने लंगर रखा है. सबा ने अपने व्लॉग में इन तैयारियों की झलक भी फैंस को दिखाई है. उन्होंने जो लंगर रखा था उसके बारे में फैंस को बताया.

सबा का हुआ था मिसकैरिज
सबा ने कुछ समय पहले अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी फैंस को दी थी लेकिन कुछ समय बाद उनका मिसकैरिज हो गया था जिसके बाद वह बहुत परेशान हो गई थीं. मिसकैरिज के दर्द से सबा बाहर आ रही हैं और अपनी लाइफ को नॉर्मल कर रही हैं.

सबा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन कुछ ना कुछ शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें खालिद उनके लिए गाना गाते नजर आए थे. खालिद ने सबा के लिए दगाबाज हो तुम सितम ढाने वाले गाना गाया था. जिसके बाद ये वीडियो काफी वायरल हो गया था. इस वीडियो में खालिद की आवाज की लोग काफी तारीफ कर रहे थे. सबा खालिद के साथ नोक-झोक की वीडियो शेयर करती रहती हैं.

ये भी पढ़ें: गौरी से शादी के लिए ‘जीतेंद्र कुमार तुल्ली’ बन गए थे Shah Rukh Khan, हिंदू रीति रिवाजों से निभाई थी रस्में

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top