Falaq Naaz Fight With Shafaq Naaz Bigg Boss OTT 2 Fame Actress Revealed About Her Personal Relation And Spat With Her Sister

Falaq Naaz Revealed Her Fight With Shafaq Naaz: फलक नाज जब बिग बॉस के घर में थीं तब उनके घर से बहन शफक नाज अपनी अप्पी को सपोर्ट करने आई थीं. शो में दोनों बहने एक दूसरे की बातें गौर से सुनती नजर आई थीं. वहीं शफक फलक को काफी हिम्मत देती दिखी थीं. लेकिन अब जब फलक नाज घर से एलिमिनेट हो गई हैं, तो उन्होंने बताया कि बहन शफक से उनकी अब तक मुलाकात नहीं पाई है. क्या वजह है?

फलक नाज ने शफक संग अपने रिलेशनशिप पर की बात

टेली चक्कर के मुताबिक, फलक ने बताया कि उनकी बहन से उनकी कम बनती थी. इसके पीछे की वजह उन्होंने बताई कि शफक अपनी नानी के पास ज्यादा रहा करती थीं, ऐसे में उनकी मॉम और बहन से उनका कम बॉन्ड था. हालांकि एक एज के बाद वे जब अपनी मॉम और बहन के साथ रहने लगीं तो उनकी अच्छी पटने लगी थी, लेकिन फिर एक खास वजह से उनकी आपस में बनी नहीं.

क्या बोलीं फलक?

फलक ने बहन शफक को लेकर बताया- ‘शफक ने हमारी ग्रैंड मदर के साथ ज्यादा वक्त बिताया था, कुछ अजीब कारणों की वजह से नानी ने हमारी मम्मा के अगेंस्ट उसका ब्रेन वॉश कर दिया था. जब हम नानी के घर जाया करते थे तब शफक हमारे साथ नहीं बल्कि बाकी कजिन्स के साथ ही रहना पसंद करती थीं. वह मेरे साथ कभी नहीं बैठती थीं. नानी ने कभी उसे घर नहीं भेजा, यही वजह थी कि हमारी बड़ी लड़ाइयां होती थीं.’

झगड़े की क्या थी वजह?

उन्होंने आगे बताया- ‘शफाक जब 17 साल की हुईं तब वे घर आईं और हमारे साथ रहने लगीं. लेकिन तब वे घर के फाइनेंशियल चीजों पर सवाल करने लगीं, जो कि अनएक्सेसप्टेबल था. मैंने उन्हें कहा कि इस प्रोफेशन में काफी एक्सेंपस होता है, एक लाख से ज्यादा हमारे पर खर्च होता है. लेकिन उन्होंने सुना नहीं. ऐसे में जब बात मां तक पहुंच गई तो मैं इस डिसरिस्पेक्ट को बर्दाश्त नहीं कर पाई.  यही रीजन है कि हम बात नहीं करते थे.’

बिग बॉस ओटीटी 2 के बाद से मिलने नहीं आईं शफक

फलक के मुताबिक, ‘बिग बॉस के घर से बाहर आए मुझे दो दिन बीत गए हैं लेकिन अभी भी शफक मुझसे मिलने नहीं आईं. उन्होंने मुझे एक लंबा मैसेज दिया था, जो कि काफी चीजों पर था. लेकिन मैंने कहा कि इस चीजों पर ऐसे बातें नहीं हो सकती हैं, आमने सामने ही बातें होंगीं. मैं अपनी बहन को बहुत मिस करती हूं.’

Anupamaa Spoiler Alert: काव्या का सच जान वनराज क्या लेगा फैसला? अनुपमा शो में आया बड़ा ट्विस्ट

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top