Gautam Rode And Pankhuri Awasthi Are Very Happy With The Birth Of Twins Said Our Family Is Complete Now | जुड़वा बच्चों के जन्म से बेहद खुश हैं Gautam Rode-Pankhuri Awasthy, बोले

 Gautam-Pankhuri On Twins Baby: टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल गौतम रोडे और पंखुड़ी अवस्थी के घर में खुशियों का माहौल है. दरअसल इस सेलेब जोड़े के घर में डबल किलकारी गूंजी है. एक्ट्रेस ने 25 जुलाई को जुड़वां बच्चों एक बेटा और एक प्यारी की बेटी को जन्म दिया था. गौतम और पंखुड़ी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फैंस के साथ ये गुड न्यूज शेयर की थी. वहीं अब कपल ने एक और पोस्ट में कहा कि उनकी फैमिली पूरी हो हई.

गौतम रोडे ने कहा फैमिली हुई पूरी
टीवी एक्ट्रेस पंखुड़ी अवस्थी की सी-सेक्शन डिलीवरी हुई थी और उन्होंने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था. वहीं ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक पंखुड़ी के पति और एक्टर गौतम रोडे ने अब  कहा है, ”हम ब्लेस्ड हैं…मेरे पास अपनी खुशी जाहिर  करने के लिए शब्द नहीं हैं।.डिलीवरी सी-सेक्शन थी, लेकिन सब कुछ ठीक रहा हमारा परिवार अब पूरा हो गया है, हमारी एक गर्ल और एक बॉय है.” एक्टर ने ये भी बताया कि परिवार में हर कोई घर में डबल खुशियां आने से कितना एक्साइटेड है.

किस पर गए हैं गौतम और पंखुड़ी के ट्विंस बच्चे
रिपोर्ट के मुताबिक गौतम ने आगे कहा, ”हमारे कुछ रिश्तेदार कह रहे हैं कि हमारा बेटा मेरे जैसा दिखता है, जबकि हमारी बेटी पंखुड़ी जैसी दिखती है. हालांकि अभी यह बताना जल्दबाजी होगी. मैं बस खुश हूं और बहुत खुश हूं कि बच्चे ठीक हैं और मां भी ठीक हैं. पिता बनने का एहसास धीरे-धीरे हो रहा है. हां मैं अब कुछ रातों की नींद उड़वाने के लिए तैयार हूं. मैं आगे की इस खूबसूरत जर्नी का इंतजार कर रहा हूं.”

रिपोर्ट के मुताबिक पंखुड़ी ने कहा, ‘हम माता-पिता बनकर ब्लेस हैं और बेहद खुश हैं. गौतम और मैं अपने लाइफ के इस नए फेज को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं. मैं हमेशा से जुड़वां बच्चे चाहती थी और अब हमारा परिवार पूरा हो गया है.”

शादी के पांच साल बाद पेरेंट्स बने हैं गौतम-पंखुड़ी
बता दें कि गौतम रोडे और पंखुड़ी अवस्थी ने साल 2018 में शादी की थी. कपल अपनी शादी के 5 साल बाद जुड़वा बच्चों के पेरेंट्स बने हैं. वहीं करियर की बात करें तो पंखुड़ी टीवी सीरियल रजिया सुल्तान, गुड से मीठा इश्क, सूर्य पुत्र करअम, और मैडम सर में नजर आई थीं. वहीं गौतम रोडे को सरस्वती चंदन से काफी पॉपुलैरिटी हासिल हुई थी. वे सूर्यपुत्र कर्ण में भी नजर आए थे. गौतम ने कई फिल्मों में भी काम किया है. इनमें अक्सर 2 और स्टैट ऑफ सीज टेंपल अटैक शामिल हैं. 

यह भी पढ़ें: ‘चेस्ट में जकड़न है, सांस भी नहीं ले पा रही’, कैंसर सर्वाइवर Chhavi Mittal अब दवाओं के साइड इफेक्ट्स से हुईं बेहाल, नोट शेयर कर दिया हेल्थ अपडेट

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top