Virat Kohli: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच बारबाडोस में खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. दरअसल, इस मैच में विराट कोहली और रोहित शर्मा भारतीय प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे. लेकिन सोशल मीडिया पर विराट कोहली का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. बारबाडोस में विराट कोहली फैंस से मिले. इस दौरान एक फैन ने विराट कोहली को ब्रेसलेट गिफ्ट किया.
जब फैन ने विराट कोहली को गिफ्ट किया ब्रेसलेट…
बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से विराट कोहली का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में विराट कोहली फैंस के साथ दिख रहे हैं. क्रिकेट फैंस के बीच विराट कोहली के साथ सेल्फी लेने के लिए दीवानगी देखी जा सकती है. इसके अलावा एक फैन ने अपने चहेते क्रिकेटर को ब्रेसलेट गिफ्ट किया. साथ ही विराट कोहली ने ब्रेसलेट लेने के बाद हाथों में पहन कर देखा.
Fan gestures like these 🤗
Autographs and selfies ft. #TeamIndia Captain @ImRo45, @imVkohli & @surya_14kumar ✍️
Cricket fans here in Barbados also gifted a bracelet made for Virat Kohli 👌👌#WIvIND pic.twitter.com/Qi551VYfs4
— BCCI (@BCCI) July 30, 2023
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
बहरहाल, सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वहीं, भारत-वेस्टइंडीज के बीच दूसरे वनडे की बात करें तो हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम इंडिया को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस तरह 3 वनडे मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है. भारत ने पहले वनडे मुकाबले में मेजबान वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हराया था.
ये भी पढ़ें-
Watch: स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने इंटरनेशनल करियर की आखिरी गेंद पर जड़ा छक्का, देखें वायरल वीडियो
MLC 2023: एमआई न्यूयॉर्क और सीटल ऑर्कस के बीच खेला जाएगा फाइनल, कब, कहां और कैसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग?