MS Dhoni’s Wife Sakshi Gave Update About CSK Captain’s Recovery From Knee Injury Watch Viral Video

MS Dhoni’s Recovery Update: महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2023 में पांचवीं बार खिताब जितवाया था. टूर्नामेंट में धोनी ने अच्छी बल्लेबाज़ी की थी. हालांकि टूर्नामेंट में धोनी अपनी घुटने की चोट से परेशान दिखाई दिए थे. आईपीएल में ही उनके घुटने में चोट लगी थी. टूर्नामेंट खत्म होने के बाद CSK के कप्तान ने घुटने की सर्जरी करवा ली थी. अब उनकी रिकवरी पर बड़ा अपडे मिला है. 

दरअसल, एमएस धोनी की वाइफ साक्षी ने उनके घुटने की चोट को लेकर अहम जानकारी दी है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें साक्षी एक फैन को धोनी का हाल बताते हुए दिख रही हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि साक्षी कहीं खड़ी हुई हैं और नीचे से फैंस माही भाई का हाल पूछ रहे हैं. 

वाइफ साक्षी ने धोनी की रिकवरी के बारे में जवाब देते हुए सबसे पहले तो थम्स-अप का इशारा किया. इसके बाद उन्होंने हाल बताते हुए कहा, “वह रिकवर हो रहे हैं. वे रिहैब में हैं.” इसके बाद साक्षी ने फिंगर क्रॉस का इशारा भी किया. 

बता दें कि चेन्नई के कप्तान आईपीएल 16 में अच्छी फॉर्म में दिखाई दिए थे. उन्होंने अंत में आकर टीम के लिए कुछ अहम पारियां खेलकर फैंस को मनोरंजित किया था. धोनी ने 16 मैचों की 11 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए 34.67 की औसत और 185.71 के स्ट्राइक रेट से 104 रन बनाए थे, इसमें उनका हाई स्कोर नाबाद 32 रनों का रहा था. इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और 10 छक्के निकले थे. 

आईपीएल 2024 को लेकर कुछ साफ नहीं

आईपीएल 2023 में पांचवीं बार चेन्नई सुपर किंग्स को अपनी कप्तानी में चैंपियन बनाने वाले महेंद्र सिंह धोनी के फ्यूचर को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं. वे अगले सीज़न यानी आईपीएल 2023 में खेलेंगे या नहीं, इस बात को लेकर अभी तक कुछ साफ नहीं हो पाया है. 

 

ये भी पढ़ें…

Watch: क्रिकेट में लगा फुटबॉल का तड़का, गेंदबाज़ ने पैर से किया रन आउट, वीडियो देख आप भी कहेंगे- वाह!

Leave a Comment