Prabhu Deva Spotted With Second Wife Himani And New Born Baby In Tirupati Temple Video Gone Viral

Prabhu deva Viral Video: प्रभुदेवा अपने बेहतरीन डांस और हिट फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. हालांकि पिछले साल उनकी पर्सनल लाइफ काफी सुर्खियों में रही. खबरे थीं कि उन्होंने  47 साल की उम्र में फिजियोथेरेपिस्ट हिमानी सिंह से दूसरी शादी कर ली है. हालांकि उन्होंने इसके लिए कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया, लेकिन इस बात को वो दुनिया से ज्यादा दिनों तक छुपा नहीं पाए. प्रभु 50 साल की उम्र में चौथी बार पिता बनने से फिर सुर्खियों में आए. अब हाल ही में प्रभु देवा उनकी पत्नी और न्यू बॉर्न बेबी के साथ पहली बार तिरुपति मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

तिरुपति मंदिर में किए दर्शन
प्रभु देवा का हाल ही में लेटेस्ट वीडियो सामने आया है. जिसमें वो दर्शन के लिए तिरुपति मंदिर में वीआईपी लाइन में लगे दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान वो कैमरे को देखकर मुस्कुरा भी रहे हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है.

जून में हुआ बेटी का जन्म
प्रभु देवा इसी साल जून महीने में चौथी बार पिता बने हैं. ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, ‘हां, ये सच है. मैं अब 50 साल की उम्र में फिर से पिता बना हूं. इससे मुझे बेहद खुशी और संपूर्णता का एहसास हो रहा है.’

बता दें प्रभु देवा ने पहली शादी रमालथ से की थी. जिससे उन्हें तीन बच्चे विशाल, ऋषि राघवेंद्र देव और आदिथ देव हुए. उनके बेटे विशाल का बेहद कम उम्र में निधन हो गया. शादी के 16 साल बाद उनका रमालथ से तलाक हो गया था. उस समय रामलथ ने प्रभु देवा पर नयनतारा से अफेयर के आरोप लगाए थे. हालांकि तलाक के बाद कोरियोग्राफर और एक्टर प्रभु ने हिमानी सिंह से शादी की.

यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंट Ileana D’cruz ने रेड ड्रेस में बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए ग्लैमरस तस्वीर की शेयर, लोग बोले- ‘पक्का बेटी होगी’

Leave a Comment