Ranveer Singh Films Box Office Opening Day Collection Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani Cirkus 83 Gully Boy Simmba | Box Office पर कैसा रहा है रणवीर सिंह की फिल्मों के ओपनिंग डे का रिपोर्ट कार्ड? जानिए

Ranveer Singh Box Office Collection: रणवीर सिंह बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर हैं. रणवीर अपने अतरंगी अंदाज के लिए भी हमेशा सुर्खियों में छाए रहते हैं. फिलहाल एक्टर अपनी लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ से चर्चा में बने हुए है. इस फिल्म को करण जौहर ने डायरेक्ट किया है और इसमें रणवीर और आलिया ने मेन लीड रोल प्ले किया है.

‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को पहले दिन ऑडियंस का भरपूर प्यार मिला है और इसने अच्छी ओपनिंग की है. फिल्म की पहले दिन की कमाई की बात करें तो इसने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 11.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.. इसी के साथ ये फिल्म 2023 की अब तक रिलीज हुई फिल्मों की लिस्ट में 5वीं सबसे बड़ी ओपनर फिल्म भी बन गई है.वहीं रणवीर के करियर की ये आठवीं सबसे बड़ी ओपनर फिल्म है.  चलिये यहां जानते हैं एक्टर की पिछली रिलीज हुई फिल्मों ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस कितनी कमाई की थी.

सर्कस- रणवीर सिंह की फिल्म सर्कस 23 दिसंबर 2022 को रिलीज हुई थी. फिल्म में रणवीर सिंह ने डबल रोल प्ले किया था लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाई नहीं कर पाई थी. सर्कस की पहले दिन की कमाई की बात करें तो इसने ओपनिंग डे पर 6.25 करोड़ रुपये कमाए थे.

जयेशभाई जोरदार- रणवीर सिंह स्टारर फिल्म जयेशभाई जोरदार 13 मई 2022 को आई थी. फिल्म कब आई कब चली गई किसी को पता नहीं चला. इस फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन बेहद कम रहा है. इसने महज 3.25 करोड़ रुपये अपने ओपनिंग डे पर कमाए थे.

83- रणवीर और दीपिका पादुकोण के लीड रोल वाली ये फिल्म 24 दिसंबर 2021 को रिलीज हुई थी. फिल्म में रणवीर सिंह ने कपिल देव का रोल प्ले किया था. फिल्म की ओपनिंग डे की कमाई की बात करें तो इसने 12.24 करोड़ का कारोबार किया था.

गली बॉय– रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म गली बॉय साल 2019 में आई थी. इस फिल्म ने अपने पहले दिन 19.40 करोड़ रुपये कमाए थे. रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की ये फिल्म हिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल है.

सिंबा- रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी फिल्म सिम्बा में रणवीर सिंह ने पुलिस ऑफिसर का रोल प्ले किया था. 2018 में आई ये फिल्म हिट रही थी. इसके पहले दिन की कमाई की बात करें तो सिम्बा ने 20.72 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया था.

पद्मावत- रणवीर सिंह की ये पीरियड ड्रामा फिल्म साल 2018 में ही रिलीज हुई थी. फिल्म काफी विवादों में भी रही थी लेकिन ये बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 24 करोड़ का कलेक्शन किया था.

बेफिक्रे– 9 दिसंबर 2016 को आई रणवीर सिंह स्टारर फिल्म बेफिक्रे ने भी पहले दिन डबल डिजिट में कमाई की थी. इस फिल्म का ओपनिंग डे का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 10.36 करोड़ रुपये रहा था.

बाजीराव मस्तानी- रणवीर सिंह की हिट फिल्मों की लिस्ट मे साल 2015 में आई बाजीराव मस्तानी भी शामिल है. इस फिल्म में वे अपनी लविंग वाइफ दीपिका पादुकोण के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आए थे. बाजीराव मस्तानी ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 12.80 करोड़ का कलेक्शन किया था.

दिल धड़कने दो- मल्टीस्टारर फिल्म दिल धड़कने दो 2015 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में रणवीर सिंह ने अहम रोल प्ले किया था. दिल धड़कने दो की पहले दिन की कमाई की बात करें तो इसने बॉक्स ऑफिस पर 10.53 करोड़ रुपये कमाए थे.

 

यह भी पढ़ें:-राजकुमार राव के गन्स एंड गुलाब्स के फर्स्ट वीडियो लुक ने मचाया तहलका, दर्शकों को दिलाई 90 के दशक की याद

Leave a Comment