Sara Ali Khan Purchased Office Space In Mumbai Whopping Rs 9 Crore

Sara Ali Khan Office Space: एक्ट्रेस सारा अली खान ने फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. ये फिल्म 2018 में रिलीज हुई थी. इसके बाद एक्ट्रेस को रोहित शेट्टी की फिल्म सिंबा में देखा गया था. इन 5 सालों में एक्ट्रेस ने अपने करियर में काफी कुछ हासिल कर लिया है. उनकी पॉपुलैरिटी में इजाफा हुआ है. इंडस्ट्री में एक्ट्रेस ने खुद को प्रूव किया है. अब खबरें हैं कि एक्ट्रेस ने मुंबई में नया ऑफिस खरीदा है और इस पर तगड़ा अमाउंट खर्च किया है.

सारा अली खान ने खरीदा ऑफिस स्पेस

इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक, सारा अली खान को हाल ही में मुंबई में ऑफिस स्पेस सर्च करते हुए स्पॉट किया गया था. अब उन्हें वो स्पेस मिल गया है जो उन्हें चाहिए था. उन्होंने प्रोड्यूसर और रियल स्टेट टायकून आनंद पंडित के लोटस डेवलपर्स में ये स्पेस लिया है. मीडिया और प्रोडेक्शन हाउस सारा के ऑफिस आसानी से आ जा सकते हैं.

सारा ने खर्च किया ये अमाउंट

बता दें कि एक्ट्रेस ने इस प्रीमियम ऑफिस स्पेस में 9 करोड़ खर्च किया है. ऑफिस अभी अंडर कंस्ट्रक्शन में हैं और 2023 सितंबर तक ये तैयार हो जाएगा.
 
एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट पर नजर डालें वो पिछली बार उन्हें फिल्म जरा हटके जरा बचके में नजर आई थीं. इस फिल्म में वो एक्टर विक्की कौशल के साथ थी. फिल्म में विक्की कौशल के साथ उनकी रोमांटिक केमिस्ट्री को फैंस ने काफी पसंद किया था. 

अब वो ‘ए वतन मेरे वतन’ में नजर आएंगी. वो अनुराग बासु की फिल्म मेट्रो…इन दिनों में भी काम करते नजर आएंगी. इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, फातिमा सना शेख, पंकज त्रिपाठी और कोंकणा सेन शर्मा हैं.

ये भी पढ़ें- ‘चेस्ट में जकड़न है, सांस भी नहीं ले पा रही’, कैंसर सर्वाइवर Chhavi Mittal अब दवाओं के साइड इफेक्ट्स से हुईं बेहाल, बोलीं- ‘स्पाइनल फ्रैक्चर का भी है खतरा’

Leave a Comment