Shah Rukh Khan Jawan First Song Zinda Banda Launched Soon King Khan Will Be Seen Dancing With Thousands Of Dancers Nayanthara And Vijay Sethupathi

Jawan First Song Zinda Banda: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्म है. हाल ही में फिल्म का पीव्यू रिलीज किया गया था जिसमें बॉलीवुड के बादशाह के अलग-अलग लुक ने फैंस को हैरान कर दिया था. वहीं ‘जवान’ को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ती रहे इसके लिए मेकर्स भी कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं. हाल ही में फिल्म के नए पोस्टर जारी कर स्टार्स के लुक रिवील किये गए थे. वहीं अब ‘जवान’ का नया गाना भी लॉन्च होने वाला है.

शाहरुख की ‘जवान’ का गाना ‘ज़िंदा बंदा’ जल्द होगा लॉन्च
‘जवान’  के दमदार प्रीव्यू के बाद अब शाहरुख खान के ‘ज़िंदा बंदा’ डांस नंबर पर थिरकने का टाइम आ गया है. सूत्रों की माने तो, “ये ट्रैक एक बड़ा सेलिब्रेशन नंबर हो सकता है.  जिसे चेन्नई में ग्रैंड लेवल पर पांच दिनों के भीतर शूट किया गया है, जिसमें चेन्नई, हैदराबाद, बैंगलोर, मदुरै, मुंबई जैसे कुछ और भारतीय शहरों के 1000 से ज्यादा डांसर्स शामिल रहे.  15 करोड़ से ज्यादा के बजट में बना ज़िंदा बंदा में शाहरुख खान को हजारों डांसर्स के साथ मूव्स दिखाते हुए नजर आएंगे. कहा जा रहा है कि शाहरुख खान को ऐसा डांस करते पहले कभी नहीं देखा होगा.

‘ज़िंदा बंदा’ को किसने किया है कंपोज
शाहरुख खान के ‘ज़िंदा बंदा’ डांस सॉन्ग को अनिरुद्ध नें कंपोज किया है और इसका डायरेक्शन भी किया हैं. गाने की कोरियोग्राफी शोबी ने की है. यह ट्रैक पूरे देश को झूमने पर मजबूर करने के लिए पूरी तरह तैयार है.” बता दें कि अनिरुद्ध को हाल के समय की कुछ सबसे बड़ी हिट्स जैसे वाथी कमिंग, अरबी कुथु और विक्रम के रिकॉर्ड-ब्रेकिंग एल्बम में उनके म्यूजिकल कॉन्ट्रिब्यूशन के लिए जाना जाता है.

कब रिलीज होगी ‘जवान’
कहा जा रहा है कि ‘जवान’ का मोस्ट अवेटेड पहला गाना फिल्म के लिए माहौल तैयार करेगा और ‘जवान’ की दुनिया की एक झलक भी देगा.  हालांकि ये फिल्म पहले से ही एक असल पैन-एंडियन एंटरटेनर साबित हो चुकी है, और इसमें देश के सभी कोनों से बेस्ट टैलेंट शामिल हैं. ‘जवान’ को एटली ने डायरेक्ट किया है. फिल्म की स्टारकास्ट भी दमदार है. इसमें शाहरुख खान, नयनतारा और विजय सेतुपति मुख्य भूमिकाओं में हैं, और दीपिका पादुकोण एक स्पेशल अपीयरेंस में हैं, साथ ही सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, गिरिजा ओक, संजीता भट्टाचार्य, लेहर खान, आलिया कुरेशी, रिद्धि डोगरा, सुनील ग्रोवर और मुकेश छाबड़ा भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे.  ये फिल्म 7 सितंबर 2023 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज होगी. 

ये भी पढ़ें: पेरेंटिंग एंजॉय कर रहे Dipika-Shoaib ने कराया अपने 5BHK का होम टूर, लैविश कॉरिडोर से लेकर हॉल तक बेहद खूबसूरत है कपल का ड्रीम होम

Leave a Comment