… So finally the RPF IG has left, the department will remember him for this work…

Prateek Chauhan, Raipur. RPF IG Amiya Nandan Sinha has been transferred to North Central Railway, Prayagraj. He left today after giving his service on the last day. During his tenure many important works were done in the department. Which will always be remembered. Along with this, the General Manager has also appreciated the work done under his leadership.

बता दें कि, इनके कार्यकाल में रेलवे सुरक्षा बल ने कई उल्लेखनीय कार्य किया है.सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण साइबर सेल का गठन था. इसके अलावा मेरी सहेली अभियान,ऑपरेशन नारकोस,ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते,ऑपरेशन जीवन रक्षा,ऑपरेशन मातृ सुरक्षा कार्य किए गए. महाप्रबंधक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे आलोक कुमार ने उनके कोविड संक्रमण के दिनों में उनकी सराहनीय भूमिका और अन्य उल्लेखनीय कार्य के लिए सराहना की. भविष्य में और भी बेहतर कार्य करने की शुभकामनाएं दी. विभिन्न विभागों के प्रमुख विभागाध्यक्ष और रेल सुरक्षा बल के अन्य अधिकारियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top