Stuart Broad On Yuvraj Singh Six Sixes In Over AUS Vs ENG Ashes 2023 Latest News | Stuart Broad: युवराज सिंह के 6 छक्के पर स्टुअर्ट ब्रॉड बोले

Stuart Broad On Yuvraj Singh: ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज का आखिरी मुकाबला लंदन में खेला जा रहा है. यह इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड का आखिरी इंटरनेशनल मैच है. बहरहाल, अब स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने करियर और रिकार्ड पर कई बातें कही. साथ ही उन्होंने बताया कि जब टी20 वर्ल्ड कप 2007 में भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह ने 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाए तो उसका करियर पर क्या असर पड़ा?

स्टुअर्ट ब्रॉड ने युवराज सिंह के 6 छक्कों पर क्या कहा?

स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा कि टी20 वर्ल्ड कप 2007 में भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह मेरी 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाए. लेकिन उस ओवर ने मुझे बेहतर क्रिकेटर बनाने में मदद की. उन्होंने कहा कि उस ओवर के बाद एक क्रिकेटर के तौर पर मैं बेहतर क्रिकेटर बना. आज मैं जो हूं, उसमें उन 6 गेंदों का बड़ा योगदान है. दरअसल, उस वक्त स्टुअर्ट ब्रॉड अपने करियर के शुरूआती दिनों में थे. इस खिलाड़ी ने दिसंबर 2006 में इंग्लैंड के लिए अपना डेब्यू किया. भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप 2007 में स्टुअर्ट ब्रॉड के 1 ओवर में 6 छक्के लगाए थे.

कैसा रहा स्टुअर्ट ब्रॉड का करियर?

स्टुअर्ट ब्रॉड इंग्लैंड के लिए टेस्ट मैचों के अलावा वनडे और टी20 मुकाबले खेले. हालांकि, स्टुअर्ट ब्रॉड बतौर टेस्ट क्रिकेटर बेहद कामयाब रहे. इसके अलावा उन्होंने वनडे और टी20 फॉर्मेट में भी अपनी छाप छोड़ी. आंकड़े बताते हैं कि आंकड़े बताते हैं कि स्टुअर्ट ब्रॉड ने 167 टेस्ट मैचों में 27.67 की एवेरज और 55.77 की स्ट्राइक रेट से 602 विकेट अपने नाम किया. जबकि स्टुअर्ट ब्रॉड ने 121 वनडे मैचों में 178 विकेट झटके. इसके अलावा 56 टी20 मैचों में स्टुअर्ट ब्रॉड के नाम 65 विकेट दर्ज है.

ये भी पढ़ें-

Ashes 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवे टेस्ट के बाद क्रिकेट को अलविदा कहेंगे स्टुअर्ट ब्रॉड, पढ़ें कैसा रहा करियर

MLC 2023: एमआई न्यूयॉर्क और सीटल ऑर्कस के बीच खेला जाएगा फाइनल, कब, कहां और कैसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग?

Leave a Comment