Usman Khawaja Completed 5000 Test Runs For Australia ENG Vs AUS 5th Test London

Usman Khawaja Record Australia vs England: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज 2023 का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच लंदन में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम चौथे दिन रविवार को दूसरी पारी के लिए मैदान पर हैं. इस दौरान उस्मान ख्वाजा ने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली. उन्होंने टेस्ट करियर के 5000 रन पूरे कर लिए. ख्वाजा ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने के मामले में 21वें नंबर पर हैं. 

ख्वाजा इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट की पहली पारी में 47 रन बनाकर आउट हो गए थे. उन्होंने 157 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके लगा थे. इसके बाद दूसरी पारी में अर्धशतक जड़ा. ख्वाजा ने खबर लिखने तक 130 गेंदों का सामना करते हुए 69 रन बनाए थे. उन्होंने 8 चौके लगाए. इस तरह ख्वाजा ने 5000 रन पूरे कर लिए. वे ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने के मामले में 21वें नंबर पर पहुंच गए हैं. 

ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड रिकी पोंटिंग के नाम दर्ज है. वे 168 मैचों में 13378 रन बना चुके हैं. उन्होंने इस दौरान 41 शतक और 62 अर्धशतक लगाए हैं. बॉर्डर दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 156 मैचों में 11174 रन बनाए हैं. टीम के दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने अभी तक 180 पारियों में 9266 रन बनाए हैं. स्मिथ 32 शतक और 38 अर्धशतक लगा चुके हैं. 

बता दें कि लंदन टेस्ट के चौथे दिन टी-ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 135 रन बना लिए थे. उसे जीत के लिए 249 रनों की जरूरत थी. वॉर्नर 58 रन बनाकर नाबाद थे. जबकि ख्वाजा 69 रन बनाकर नाबाद थे. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 295 रन बनाए थे. जबकि इंग्लैंड ने पहली पारी में 283 रन और दूसरी पारी में 395 रन बनाए थे.

यह भी पढ़ें : Stuart Broad Retirement: ब्रॉड के रिटायरमेंट पर युवराज सिंह ने लिखी दिल जीत लेने वाली बात, सोशल मीडिया पर शेयर की यादगार तस्वीरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top