Yusuf Pathan Said About Chasing Big Targets In T10 And Being An Inspiration For His Son ANN

Yusuf Pathan Zim Afro T10 2023: जिम्बाब्वे में खेली जा रही जिम एफ्रो टी10 लीग में पूर्व भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी यूसुफ पठान ने ऐसी धुआंधार पारी खेल दी, जिसकी काफी चर्चा हुई. जोबर्ग बफेलोज टीम से खेल रहे यूसुफ पठान ने डरबन कलंदर्स के खिलाफ सिर्फ 26 गेंदों में 9 छक्के और 4 चौकों की मदद से 86 रनों की नाबाद पारी खेल दी. जोबर्ग की टीम ने यूसुफ की इस पारी के दम पर 10 ओवरों में मिले 143 रनों के लक्ष्य को 9.5 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर हासिल करते हुए फाइनल में अपनी जगह को पक्का कर लिया है.

यूसुफ पठान ने अपनी इस पारी को लेकर कहा कि यह मेरे लिए बिल्कुल एक खास पल है. यह और भी खास इसलिए हो जाता है क्योंकि मेरा बेटा रॉयल बॉक्स में बैठकर मेरी इस पारी को देख रहा है और मैं चाहता हूं कि वह अपने पिता पर गर्व करें. मुझे विश्वास है कि वह भी इन सभी पलों से प्रेरणा लेकर एक दिन भारत के लिए खेलेगा.

टीम में सभी खिलाड़ी अपनी भूमिका को बखूबी निभा रहे

जिम एफ्रो टी10 लीग में यूसुफ पठान जोबर्ग बफेलोज टीम का हिस्सा हैं, जिसकी कप्तानी पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज कर रहे हैं. अपनी टीम को लेकर यूसुफ पठान ने जिम्बाब्वे के युवा खिलाड़ियों की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि मैं जिम्बाब्वे के युवा खिलाड़ियों के बारे में बात करना चाहता हूं जो लगातार टीम में सभी का आत्मविश्वास बढ़ाते रहते हैं. टीम में सभी खिलाड़ी अपनी भूमिका को बखूबी निभा रहे हैं और चीजों को काफी आसान रखा है. मैं युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन से काफी खुश हूं. क्योंकि यह एक बड़ा टूर्नामेंट है और जब अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो यह आपके आने वाले भविष्य के लिए काफी अच्छा कहा होता है.

यूसुफ ने अपने बयान में आगे कहा कि टीम में मौजूद सीनियर खिलाड़ियों को युवा प्लेयर्स को आत्मविश्वास देने की जरूरत है. यह आपका काम होता है क्योंकि युवा खिलाड़ी अहम मैचों में आपके लिए बड़ी भूमिका निभा सकते हैं. वहीं जब ऐसे हालात में युवा खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो यह उनके करियर के लिए भी काफी अच्छी बात होती है. जब मैं युवा था तो मुझे भी अपनी सीनियर खिलाड़ियों से ऐसे सीखने को मिला था.

 

यह भी पढ़ें…

उमरान मलिक का सही तरीके से इस्तेमाल नहीं कर रही टीम इंडिया, इसलिए खड़े हुए गंभीर सवाल

Leave a Comment